हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Monday, January 31, 2011

बेटी , अपने चाचू के साथ ... !

सब लोगों का कहना है कि पंखुरी बेटी एकदम अपने चाचू पर गयी हैं. उन जैसी लगती हैं . वैसी ही सूरत, वैसी ही दँतुलियां (ही-ही-ही).... ! जब चाचू छोटे बच्चे थे तो वो पंखुरी जैसे ही लगते थे... आप भी देखिये और बताइये कि क्या सच्ची-मुच्ची...............



4 comments:

  1. अरे हाँ ... सच्ची....... कुछ-कुछ लग तो रहा है !

    ReplyDelete
  2. बिलकुल! लगता तो ऐसा ही है.

    God Bless!!!

    ReplyDelete
  3. ढेर सार प्यार!
    आपकी चर्चा बाल चर्चा मंच पर भी तो है!
    http://mayankkhatima.uchcharan.com/2011/02/30-33.html

    ReplyDelete
  4. सारे फोटोस ज़बरदस्त..... आखिरी वाला सबसे क्यूट लगा .....

    ReplyDelete