हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Wednesday, January 22, 2014

निश्छल मन...., भोली बातें !!



आज हमारी नन्ही बेटी ने हमें ऑफिस फ़ोन किया . पंखुरी बेटी से बात करना एक इतना प्यारा अनुभव है जिसे सिर्फ़ महसूस ही किया जा सकता है. तो लीजिए आप भी हमारे इस प्यारे अनुभव को शेयर कीजिये हमारे साथ...............!!

मैं  :  हेलो

बेटी : हेलो बुआ.........

मैं : हाँ बच्चा बोलो.

बेटी : हम तुम्हारे लिए आज गुलाब की पंखुरियाँ लाये हैं. तुम जब शाम को घर आओगी तब तुम्हें देंगे.

मैं : अरे मेरा बच्चा मेरे लिए गुलाब की पंखुरियाँ लाया है. थैंक्यू बेटा.

बेटी : हाँ . बुआ क्या तुम्हें फोन से सूंघ (खुश्बू) आ सकती है.

मैं : हाँ

बेटी : सूँघो...कितनी अच्छी खुश्बू है ना.....

मैं : हाँ बहुत ही अच्छी....

बेटी : क्या तुम फ़ोन से इसे छू भी सकती हो  बुआ ?

मैं : हाँ .

बेटी : छुओ. ये कितनी सुंदर और सोफ्ट है ना....

मैं : हाँ बहुत ही. बिल्कुल मेरे बच्चा की तरह.

बेटी : तुम रात में जल्दी आना बुआ ये सब तुम्हें देंगे.


***
और सच मानिये हमने पंखुरी बेटी से बिल्कुल झूठ नहीं बोला हमें सचमुच खुश्बू आई और गुलाब की कोमल छुअन का एहसास हुआ. अब ये पंखुरी के प्यार का जादू था या कुछ और ये तो सोचने की बात है :-)  :-) :-) 

Thursday, January 16, 2014

पंखुरी की गज़ब बातें.......!!

पंखुरी बेटी ने कल रात अखबार देखा और उसमें छपी एक तस्वीर देखकर हमसे कहा कि " बुआ गंगा जी में सेल लगी है. सब लोग नहाने जा रहे हैं. हम कब जायेंगे. " हमने कहा..." अब तो सेल खत्म हो गयी. अब अगली सेल जब लगेगी तब हम भी चलेंगे." 
:-D  :-D  :-D

आप भी देखिये गंगाजी में सेल का दृश्य !!!!!!!!!!!!


पंखुरी बेटी आजकल एक गाना बड़ी तन्मयता से गा रही हैं वो है " साड़ी के फ़ाल से कभी मैच किया रे....." उसकी एक लाइन है शायद कि............" कभी तोड़ दिया दिल....कभी कैच किया रे....." इस सन्दर्भ में बिटिया का सवाल आया....." बुआ , तोड़ दिया दिल क्या होता है......, कैसे होता है....?? " हमने कहा बेटा ये अभी नहीं समझोगी :-P :-P :-P 
वैसे भगवान करे वो कभी इसका मतलब ना समझे :-)

उफ्फ्फ़...., पंखुरी बेटी की नटखट बातें :-)

Tuesday, January 14, 2014

मलइयो खाया...., बड़ा मज़ा आया !!

बनारस की ख़ास मिठाई " मलइयो " से तो परिचित ही होंगे आप सब. जिसने भी इसे खाया है. कभी इसका स्वाद नहीं भूल सका है. नन्ही बिटिया रानी ने इस सन्डे मलइयो का आनंद लिया. चाचू और बुआ के साथ बनारस के प्रसिद्द " चौक " में जाकर सुबह-सुबह वो भी कोहरे में ठण्ड का मज़ा लेते हुए " मलइयो " खाने का कैसा आनंद है ये आप खुद ही देख लीजिए.





क्यूँ..........आया न मज़ा !!!!
:D :D :D

PANKHURI TIMES is back again !!!

एक साल से भी एक महीने ऊपर का अरसा बीतने के बाद हम " पंखुरी टाइम्स " लेकर आपके सामने हाज़िर हैं. कहने की ज़रूरत तो नहीं कि इस अरसे में हम ज़रूर रुक गए थे लेकिन वक्त नहीं रुका. हमेशा की तरह चलता ही रहा और आज जब हम आप सबसे मुखातिब हैं तो पंखुरी बेटी अपना पाँचवां जन्मदिन मना कर छठें वर्ष में प्रवेश कर चुकी हैं. प्ले ग्रुप पास करके केजी वन के भी फाइनल असेसमेंट की ओरर बढ़ गयी हैं और समझदार तो इतनी हो चुकी हैं कि पूछिए ही मत. वो तो हनुमान जी की पूँछ से भी लंबा किस्सा है हमेशा कि तरह और यही सारी बातें एक बार फिर से आप सबसे शेयर करने के लिए हम एक बार फिर आपके पास आ गए हैं.

पंखुरी बेटी मैक'डी अंकल के साथ.............! 
तो आज से हम फिर से शुरू करते हैं पंखुरी की मज़ेदार बातों, शरारतों और धूम-धड़ाके भरे किस्सों का प्यारा सफ़र, साथ-साथ. उम्मीद है कि आप सबकी ब्लेसिंग्स हमेशा की तरह बिटिया के साथ रहेंगी.
:-)  :-)  :-)