हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Monday, January 17, 2011

पंखुरी की बुक...


पंखुरी बेटी की फ़ेवरिट चीज़ों में अब उनकी तीन बुक्स भी शामिल हो गयीं हैं पहली - ए, बी, सी वाली, दूसरी - क, ख,ग वाली और तीसरी नम्बर्स वाली. बिटिया को जब भी बुक पढनी होती है वो अलमारी की ओर इशारा कर कहती हैं - बुब.... और सब समझ जाते हैं कि उनका पढने का टाइम हो गया है.बुक लेकर बेटी खूब ध्यान से उसे पढती हैं . अब वो सारे चित्र और उनके नाम भी जानने, समझने और बताने लगीं हैं. 
आप भी तो देखिये न किताबों से पंखुर का प्यार ----- 




6 comments:

  1. ये तो बहुत अच्छी बात है.किताबें ही तो सबसे अच्छी दोस्त भी होती हैं.

    पंखुरी!किताबों से ऐसे ही प्यार करती रहना.

    With Love -

    ReplyDelete
  2. यानि चल पड़ी पढाई.....

    ReplyDelete
  3. ये तो ट्रेलर है चैतन्य भैया... मैं तो लिखाई भी करती हूँ.

    ReplyDelete