पंखुरी बेटी की फ़ेवरिट चीज़ों में अब उनकी तीन बुक्स भी शामिल हो गयीं हैं पहली - ए, बी, सी वाली, दूसरी - क, ख,ग वाली और तीसरी नम्बर्स वाली. बिटिया को जब भी बुक पढनी होती है वो अलमारी की ओर इशारा कर कहती हैं - बुब.... और सब समझ जाते हैं कि उनका पढने का टाइम हो गया है.बुक लेकर बेटी खूब ध्यान से उसे पढती हैं . अब वो सारे चित्र और उनके नाम भी जानने, समझने और बताने लगीं हैं.
ये तो बहुत अच्छी बात है.किताबें ही तो सबसे अच्छी दोस्त भी होती हैं.
ReplyDeleteपंखुरी!किताबों से ऐसे ही प्यार करती रहना.
With Love -
sundar
ReplyDeleteबहुत अच्छी
ReplyDeleteबहुत बढ़िया!
ReplyDeleteयानि चल पड़ी पढाई.....
ReplyDeleteये तो ट्रेलर है चैतन्य भैया... मैं तो लिखाई भी करती हूँ.
ReplyDelete