हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Wednesday, January 19, 2011

पंखुरी और ओइ ऽऽऽ (यानी चिडिया) !



पंखुरी बेटी की डिक्शनरी अगर आपने पढी है तो आपको पता ही होगा कि वो चिडिया को ओइ ऽऽऽ कहती हैं. उन्होंने पिछ्ले साल पहली बार सारनाथ में बडी वाली चिडिया (बगुले / बतख) देखी तो उनकी आवाज़ सुन कर उनका नाम ओइ रख दिया. अभी वही नाम चल रहा है. पंखुरी ने अभी घर के बगल में रहने वाली ओइ ऽऽऽ (तोता)को खूब पास से देखने और खुश होने का काम सीखा है. आप भी देखिये -



4 comments:

  1. हमें भी मज़ा आया इस ओई के साथ :)

    ReplyDelete
  2. स्वीट ओई ....तुम्हारी तरह ही.......

    ReplyDelete
  3. क्या इसे आज़ाद करवाने जा रही हो!

    ReplyDelete
  4. हाँ रवि अंकल बेटी को भी ओई को पिंजरे में देखना अच्छा नहीं लगता :(

    ReplyDelete