हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Wednesday, December 19, 2012

Its the celebration time again...........!!

सारी व्यस्तताओं के बीच हमें आज तो समय निकालना ही था.वरना हम खुद ही अपने को माफ़ न कर पाते. देखते ही देखते वक्त ने पंख लगाये उड़ान भरी और बिटिया का फोर्थ बड्डे भी आ पहुँचा. कल यानी बीस दिसंबर की ज़ोरदार तैयारी है. बेटी का जन्मदिन हम सबके लिए सबसे ख़ास दिन है. बेटी के स्पेशल आर्डर पर बुआ प्रिंसेज़ वाली ड्रेस लाई है जो बेटी कल शाम वाली पार्टी में पहनेगी. दिन में स्कूल वाले सेलेब्रेशन के लिए रेड वाली ड्रेस. और हाँ सिल्वर क्राउन भी तो जिसे पहन कर बेटी पूरी प्रिंसेज़ बन जायेगी. पापा को सबसे टेस्टी केक लाना है. चाचू को सबसे स्पेशल डेकोरेशन करना है. मम्मी सबसे टेस्टी और बेटी के पसंद की डिशेज़ बनाने वाली है और बाबा के साथ जाकर बेटी को कल सुबह अपने सब फ्रेंड्स को शाम की पार्टी में इनवाइट करना है. सबके ख़ूब एक्साइटेड हैं.
बिटिया तो इस बार अपने बड्डे का इंतज़ार कई दिन पहले से कर रही हैं. उन्होंने अब स्कूल जाना शुरू कर दिया है न तो बड्डे पार्टीज़ और सेलिब्रेशन अटेंड करने लगी हैं. मेरा बड्डे कब आएगा ये सवाल उनका बहुत दिन से था और जवाब है............कल...!
पिछली पोस्ट हमने कुछ महीनों पहले लिखी थी. तब से अब तक बेटी की लिस्ट में और भी कई सारी अचीवमेंट्स जुड़ गयी हैं. दोहा कॉम्पेटीशन में सेकेण्ड पोजीशन, song कॉम्पेटीशन में फ़र्स्ट पोजीशन, बार्बी एंड केन बर्थडे क्लब में मज़ेदार पार्टिसिपेशन और अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में पार्टिसिपेशन....और सारा का सारा एक्सपीरिएंस पहला-पहला.....वाओ...........कितना अच्छा है सब कुछ. बिटिया तो बड़ी हो कर समझ सकेंगी मगर हम तो अभी ही गद-गद हैं.... स्कूल में पंखुरी बेटी का नाम जीनियस बच्चों की लिस्ट में है. ड्राइंग उनकी कमाल है. म्यूज़िक में भी अव्वल हैं...और अपनी मैम की चहेती बच्ची....... तो लीजिए असीम...अनंत.....आशीष, शुभकामना और स्नेह झोली में भरे हम तो चले बेटी की बड्डे पार्टी को फ़ाइनल टच देने....पार्टी के बाद आप सब को डिटेल न्यूज़ दी जायेगी...



 (बिटिया की ये वाली तस्वीरें जुलाई महीने की हैं...)