हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Monday, February 28, 2011

पंखुरी और बाबूदाय...!

क्या आप जानते हैं बाबूदाय कौन है ? क्या आपने कभी बाबूदाय को देखा है ? क्या कहा ...? नहीं ....! एल्लो ... हमारी पंखुरी बेटी की तो बाबूदासे खूब अच्छी जान-पहचान हो गयी है और उसे छू कर भी देखती हैं . लिटिल कन्फ्यूज़न .... तो लीजिये भी हम आपका कन्फ्यूज़न दूर किये देते हैं . अरे भई...जिसे हम आप बड़े लोग  बछड़ा कहते हैं न, वही तो है पंखुरी बेटी का बाबूदाय ...मतलब गाय का बाबू ....मतलब गाय का बच्चा !

अब देखिये बेटी और उनके बाबूदाय की कुछ प्यारी फ़ोटोज़ 








Thursday, February 24, 2011

Pankhuri's TOP TEN songs List...!

ये तो सभी को पता है कि पंखुरी बेटी संगीत और डांस की खास शौकीन हैं.खुद गाना और नाचना साथ ही सबको नाचने गाने के किये प्रेरित करना उन्हें खूब आता है .अब बेटी ने अपने पसंद के दस सुपर-डुपर हिट गानों की लिस्ट भी तैयार कर ली है जिसे वो रोज़ बिना भूले एक बार ज़रूर सुनती हैं बाकायदा फरमाइश करके.
लीजिये आप भी एक नज़र डालिए उनकी लिस्ट पर और जल्दी से बताइए कि इनमें से कोई गाना आपकी पसंद का है क्या ??

१.  मिन्नी-मिन्नी (मुन्नी बदनाम हुई ) 
२. हत्ते-हत्ते लोउ-लोउ (रोते-रोते हँसना सीखो, हँसते-हँसते रोना)
३. दूद्दू  बाता (दूध में बताशा - लल्ला-लल्ला लोरी)
४. एप्पी बद्दे ती उ (दुनिया कहती हैप्पी बर्थडे टू यू- हम भी अगर बच्चे   होते... )
५. बाबा तिप (बाबा ब्लैक शिप)
६. तुंकिल-तुंकिल (ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार)
७. पापा -दीदी (सारे के सारे ग म को लेकर गाते चले) 
८. मामा पेंत ( बन्दर मामा पहन पैजामा)
९. मिंदा ... (चंदा मामा दूर के)
१०. पापा नो पापा (इटिंग शुगर नो पापा)

इनमें से पहला गाना बेटी ओरिजनल ट्रैक पर सुनना पसंद करती हैं बाकी के नौ गाने रोज़ बुआ ऑफिस से लौट कर बिटिया की फरमाइश पर लाइव  सुनाती है... और हाँ ये सारे गाने बिटिया को याद हैं . कोई गड़बड़ होने पर  वो बुआ को तुरंत सही भी करती हैं .
सावधान ..
विश्राम ....

Thursday, February 17, 2011

पिछले साल पंखुरी बेटी सिर्फ सवा साल की थीं जब वसंत पंचमी का त्यौहार आया था तो बस पापा के साथ ही घूमना टहलना हो पाया था लेकिन इस बार बिटिया ने खुद पे-पे (पैर-पैर) घूम के आनंद लिया . बेटी के साथ उनकी तनु दीदी और दूसरे friends भी थे . बेटी ने इस दिन पीली ड्रेस पहनी थी और हाँ कुछ देर के लिए सिर पर बसंती चूनर डाले बेटी सचमुच  बसंती  बन गयी थीं . ये रही उस दिन की फ़ोटो-रिपोर्ट ---- 

 

नन्ही लाल चुन्नी की मस्ती :)

क्या आपने बचपन में नन्ही लाल चुन्नी की कहानी पढी है ? कल पंखुरी बेटी वैसी ही चुन्नी-मुन्नी बनी थीं. सुबह उठ कर पहले तो काफ़ी देर तक अपनी पेन्तू (पैंट) नही पहनने की ज़िद करके चाचू का बारामूडा पहन कर टहलती रहीं फिर नहाने के बाद जब बारामूडा उतारा तो कुछ देर के लिये लाल टावेल लपेट कर नन्ही लाल चुन्नी के गेटअप में आ गयीं. आप भी देखिये उनका ये कारनामा ....









Wednesday, February 16, 2011

जब सन्डे की छुट्टी होती है तो पंखुरी बेटी काफी सारा काम कर डालती हैं . क्या ??? खुद ही देख लीजिये :) हमारी कामकाजी बेटी के कारनामे .....







Thursday, February 3, 2011

पंखुरी के नाम...

Do you know ...
पंखुरी बिटिया के कित्ते सारे नाम हैं...?
चलिये हम आपको बताते हैं...

बाबा की सोन चिरैया
मम्मी की किशन कन्हैया...
पापा की शोना मोना...
चाचू की बाबू...
और
बुआ की बेटी...

है न मज़ेदार...... !!!  :)