हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Thursday, February 24, 2011

Pankhuri's TOP TEN songs List...!

ये तो सभी को पता है कि पंखुरी बेटी संगीत और डांस की खास शौकीन हैं.खुद गाना और नाचना साथ ही सबको नाचने गाने के किये प्रेरित करना उन्हें खूब आता है .अब बेटी ने अपने पसंद के दस सुपर-डुपर हिट गानों की लिस्ट भी तैयार कर ली है जिसे वो रोज़ बिना भूले एक बार ज़रूर सुनती हैं बाकायदा फरमाइश करके.
लीजिये आप भी एक नज़र डालिए उनकी लिस्ट पर और जल्दी से बताइए कि इनमें से कोई गाना आपकी पसंद का है क्या ??

१.  मिन्नी-मिन्नी (मुन्नी बदनाम हुई ) 
२. हत्ते-हत्ते लोउ-लोउ (रोते-रोते हँसना सीखो, हँसते-हँसते रोना)
३. दूद्दू  बाता (दूध में बताशा - लल्ला-लल्ला लोरी)
४. एप्पी बद्दे ती उ (दुनिया कहती हैप्पी बर्थडे टू यू- हम भी अगर बच्चे   होते... )
५. बाबा तिप (बाबा ब्लैक शिप)
६. तुंकिल-तुंकिल (ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार)
७. पापा -दीदी (सारे के सारे ग म को लेकर गाते चले) 
८. मामा पेंत ( बन्दर मामा पहन पैजामा)
९. मिंदा ... (चंदा मामा दूर के)
१०. पापा नो पापा (इटिंग शुगर नो पापा)

इनमें से पहला गाना बेटी ओरिजनल ट्रैक पर सुनना पसंद करती हैं बाकी के नौ गाने रोज़ बुआ ऑफिस से लौट कर बिटिया की फरमाइश पर लाइव  सुनाती है... और हाँ ये सारे गाने बिटिया को याद हैं . कोई गड़बड़ होने पर  वो बुआ को तुरंत सही भी करती हैं .
सावधान ..
विश्राम ....

5 comments:

  1. एक प्यारा सा फूल खिला है
    जिसकी खुशबू हम को भाती
    रंग बिरंगी 'पंखुरी' उसकी
    डाल पर हिलती खूब इठलाती

    हम को भी भाता ये बचपन
    ये बातें छू लेतीं दिल को
    ऐसे ही तुम हंसती रहना
    नज़र लगे न इस 'पंखुरी' को.

    बस ये अचानक से लिख गया पंखुरी!.
    उम्मीद है तुम्हें अच्छा लगेगा.

    With Love -

    ReplyDelete
  2. pankhuri bitiya ko hamaaraa ashirvaad..
    Pankhuri bitiya ke top ten songs kal charchamanch par honge..
    http://charchamanch.blogspot.com aap vahan aa kar pratikriya bhi denge to khushi hogi..

    ReplyDelete
  3. गानों का बहुत सुन्दर चुनाव..पंखुरी बिटिया को प्यार

    http://bachhonkakona.blogspot.com/

    ReplyDelete
  4. गानों का बहुत सुन्दर चयन!
    आपकी इस खूबसूरत पोस्ट की चर्चा तो बाल चर्चा मंच पर भी की गई है!
    http://mayankkhatima.blogspot.com/2011/02/34.html

    ReplyDelete
  5. अरे वाह पंखुरी! ये सारे गाने तो मुझे भी बहुत पसंद हैं...लेकिन जब तुम इन्हें गाओगी तब तो ये गाने और भी ज़्यादा प्यारे लगेंगे...तुम्हारी मीठी-मीठी आवाज़ में....है ना....

    ReplyDelete