हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Friday, August 20, 2010

पंखुरी का शब्दकोश....!


आज बात पंखुरी के शब्दकोश की ! जैसा कि आप जानते ही हैं बिटिया रानी डेढ साल की पूरी हो चुकी हैं ! झटपट सीखने में माहिर हैं तो रोज़ ही कुछ सीखने की प्रक्रिया लगातार चल रही है. इसी क्रम में चल रहा है उनका भाषा-विकास भी और तैयार हो रहा है एक मज़ेदार शब्दकोश जो एक्सक्लूसिवली, पंखुरी बेटी का कहा जा सकता है . इसमें शामिल शब्द वो हैं , खुद पंखुरी बेटी ने बनाये हैं. आइये, आपको इसकी एक बानगी दिखायें ! ये हैं कुछ शब्द और उनके अर्थ ------------
१. अग्गा - दा , २. गागा - दवाई , ३. आऊ - खाना (कोई भी) खाद्य पदार्थ , ४. मम्मा - पानी . ५. पीपी - कोई भी गाडी (दोपहिया-चारपहिया) , ६. हड्डा - किसी भी प्रजाति का कीडा-मकोडा , ७. एन्नी - आँख , ८. भू-भू - कुत्ता , ९. मीयूँ - बिल्ली , १०. अउआ - और , ११. अतो - हटो, उठो, चलो, बढो (अवसरानुकूल, इनमें से कुछ भी) १२. गे - गये , १३. आ गे - आ गये , १४. नन्नू - तन्नू दीदीइसके साथ ही पंखुरी बेटी पापा, चाचू, बुआ, बाबा, मामी कहना सीख चुकी हैं. पापा गये, पापा आ गये. ये वाक्य भी वो अब बोल लेती हैं. इसके अलावा पंखुरी की साइन लैंग्वेज भी है , जिसकी लिस्ट बहुत लंबी है.

1 comment:

  1. बहुत अच्छा लगा आपसे मिलकर . ब्लॉग जगत में आपका ब्लॉग पल्लवित होता रहे यही कामना है .
    मेरी शुभकामनाये

    ReplyDelete