हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Wednesday, August 4, 2010

पंखुरी के गैज़ेट्स (तीन)

 पंखुरी बेटी का अगला फ़ेवरेट गैज़ेट है - पेन..., कलम..., लेखनी... ! इससे तो बिटिया को इतना प्यार है कि मत पूछिये !इनके लेखनी प्रेम को देख कर कुछ लोगों का मानना है कि हो न हो पंखुरी बेटी बडी होकर ज़रूर बहुत मशहूर राइटर बनेंगी. खास बात ये कि अगर पेन बंद हो तो बिटिया तुरन्त जान जाती हैं और तब तक शोर मचाती रहती हैं जब तक पेन खोल कर न दिया जाय और साथ में लिखने के लिये कागज़ भी. लिखने के लिये न्यूज़ पेपर भी चलता है जिस पर वो छपी न्यूज़ को ही सही किया करती हैं. इस काम को करने में पापा के कई पेन शहीद हो चुके हैं लेकिन कोई बात नहीं ! भई... कुछ पाने के लिये कुछ खोना भी तो पडता है, है कि नहीं............!पापा तो कुछ समझते ही नहीं.........!!!
देखो हँस न देना, क्योंकि बात हो रही है पंखुरी बेटी के उन फ़ेवरेट गैज़ेट्स की, जो उन्हें अपने खिलौनों से भी प्यारे हैं तो फिर बताना तो पडेगा ही न ,उन सबके बारे में ...! हाँ तो... , पंखुरी का अगला फ़ेवरेट गैज़ेट है - झाडू !!! घर की सफ़ाई के लिये काम में आने वाला ये हथियार बिटिया को बडा पसंद है. अकसर झाडू उठा कर सारे घर को साफ़ कर देने का काम उन्हें बहुत भाता है. वैसे झाडू अभी लंबाई में उनसे कुछ ऊँची ही है .

No comments:

Post a Comment