हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Thursday, August 4, 2011

पंखुरी की बातें (4)

ओहो .... एक बार फिर थोड़ी देर हो गयी. वजह वही पुरानी....,कुछ काम - कुछ व्यस्तताएं और पंखुरी बिटिया की गतिविधियों में लगातार होते इज़ाफ़े ने  अब थोड़ी सी दुविधा भी बढ़ा दी थी कि क्या पकड़ा ,क्या छोड़ा जाए ...तो कुछ गड़बड़ हो ही गयी और इसी उहापोह में पूरा एक महीना निकल गया. 
लेकिन चलो कोई बात नहीं...अब बात शुरू होगी फिर उसी जोश के साथ... और अब तो कुछ ज़्यादा ही , क्योंकि अब तो पंखुरी बेटी रोज़-रोज़ सयानी और सबकी नानी होती जा रही हैं .
... हाँ एक बात बताना तो हम भूले ही जा रहे थे कि पंखुरी Times ...! का ये वाला एपिसोड कुछ ज़्यादा ख़ास है क्योंकि ये इस ब्लॉग की  75 th  पोस्ट है... यानी Diomand  Jublee वाला...,इसी लिए तो ये सोचने में  भी देर हुई कि इसमें क्या लिखा जाए ...!
तो आखिर हमने आज कुछ ऐसी फ़ोटोज़ आप सबसे शेयर करने की सोची जिन्हें देख कर पंख लगाकर उड़ते समय का अंदाज़ होने लगता है. देखिये तो ..... हमारी नन्ही परी धीरे-धीरे कैसे बड़ी होती जा रही हैं.....

ये फ़ोटोज़ सितम्बर 2009  की हैं जब बिट्टू रानी... (अरे हमारा मतलब पंखुरी बेटी है भई. प्यार के उनके अनेक नाम हैं... ) सिर्फ आठ महीने की थीं.

चेहरे पर जुल्फें ... ये अदा तब से आज तक वैसी की वैसी !

मुंह के अन्दर मोती सी एक नन्ही दंतुली ... दिखी क्या ??

नहाके मूड फ्रेश...

Our  देसी गर्ल...

...in विदेशी इश्टाइल !!!
और ये फ़ोटोज़ जुलाई  2011  की...जब पंखुरी बेटी हो गयी हैं पूरे दो साल-आठ महीने  की.....











5 comments:

  1. पंखुरी जी आप के नए नए रूप देख के बाल मन बाल जगत में ले चला गया सुन्दर छवियाँ पापा की तो जम के हजामत कर दी -
    भ्रमर ५
    बाल झरोखा सत्यम की दुनिया

    ReplyDelete
  2. पंखुरी टाईम्स को Golden Jubilee celebration की बहुत-बहुत बधाई...और सयानी होती पंखुरी को "नानी" बनने की बधाई....हा-हा-हा... सचमुच बहुत प्यारी है पंखुरी!

    ReplyDelete
  3. Nice Photographs...Happy Friendship Day !!

    ReplyDelete