हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Wednesday, August 1, 2012

Pankhuri......Reporting from the School...!!!


लीजिए हाज़िर हैं हम........लेकर अगला एपिसोड ...........देर करने के लिए बुआ को आप डांट सकते हैं लेकिन हम क्या करें .....देर करते नहीं देर हो जाती है. तो चलिए बातों में फँस कर और ज़्यादा देर न करते हुए सीधे  शुरू करते है रिपोर्टिंग यानी बिटिया के कारनामों का बयान...

ये तो आपको पता ही हैं न कि बिटिया इस सेशन यानी 2012 से स्कूल जाने लगी हैं. तो इस बार पहली-पहली दफ़ा बेटी ने समर वेकेशंस भी मनाई और समर कैम्प भी एन्जॉय किया. 26 जून, 2012 को बेटी का स्कूल रि-ओपन हुआ और पता है इसके तीन-चार दिन पहले से ही बेटी अपने स्कूल और अपनी मैम को याद करने लगी थीं. 
स्कूल खुला और बेटी का नया रूटीन ज़ोर-शोर से शुरू हो गया. अब तो स्कूल खुले भी एक महीने से ज़्यादा वक्त हो गया. इस बीच बेटी ने बहुत सारी नयी-नयी चीज़ें सीख डाली. सॉरी और थैंक्यू तो स्कूल जाने से पहले ही बेटी सीख चुकी थी अब इकूज मी (excuse me) मे आई दिन्क वोतल (may I drink water) मे आई गो तू तौलेत (may I go to toilet) भी सीख चुकी हैं. साथ ही उन्हें अपना पूरा INTRODUCTION  देना भी आ गया है.
 और पता है पिछले दिनों पंखुरी बेटी ने अपने स्कूल की ओर से बनने वाली छोटी सी मूवी के लिए शूटिंग भी की , मतलब कैमरे को फ़ेस किया . उनका डायलॉग था - I am Pankhuri. I love my school, because my teacher loves me a lot.
है न बहुत ही अच्छी बात. पिछले ही दिनों बेटी स्कूल में SAWAN CELEBRATION खूब धूम-धाम से हुआ, जिसमें उन्होंने ग्रीन ड्रेस पहनी, झूला झूलीं और हाँ स्कूल में सब बच्चों को खूब सुन्दर सी मेहंदी भी लगवाई गयी. 
अब आने वाली 7 August को बेटी के स्कूल में Value Education Mela लगने वाला है जिसमें उन्हें सिख बनना है और सबसे कहना है " Good Morning & Jai Hind. I am Pankhuri Sinha from PG-A. I am SIKH जो बोले सो निहाल...सतश्री अकाल... Thank you."
उससे भी अच्छी बात ये कि बेटी ने अब तक का सबसे लंबा ये वाला डायलॉग भी learn कर लिया है.
आने वाले upcoming Week & Month में और भी ढेरों events & programs होंगे और बेटी को उन सबमें BEST करना है सो मेहनत जारी है और आपके अपने प्यारे अखबार " Pankhuri Times " के लिए हमारी ये रिपोर्टिंग भी ऐसे ही जारी रहेगी. 

अरे हाँ , अभी BYE कहने से पहले हम आपको ये तो बता दें कि इस समर वेकेशन में बाबा ने बेटी को एक साईकिल खरीदी देखिये तो....ये रही बेटी की साईकिल और साईकिल पे पंखुरी बेटी...........!




2 comments:

  1. बहुत अच्छा पंखुरी...तुम्हारी साइकिल तो बहुत प्यारी है- बिलकुल तुम्हारी तरह!! और, तुम्हारी इकूज मी, मे आई गो तू तौलेत, मे आई दिन्क वोतल की कोशिश अच्छी है..बस, यूँही प्रयास करती रहो.. BEST OF LUCK FOR ALL THE UPCOMING EVENTS..:)

    ReplyDelete
    Replies
    1. थैंक्यू मेरी प्यारी तोशी दीदी....मैं तो बस आप जैसी बनने का प्रयास करती हूँ. आपसे बहुत कुछ सीखना है मुझे... आपकी नन्ही पंखुरी.....

      Delete