हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Sunday, March 25, 2012

तैयारी ज़ोरों पर चल रही है...

ज्यों-ज्यों २८ मार्च का दिन करीब आ रहा है हमारी तैयारियों की स्पीड तेज़ होती जा रही है...सबसे  बड़ा टास्क है बेटी को सुबह पांच बजे जगाना ...ओह ये तो बड़ी ही बुरी है भाई ...अभी तक तो हमारी राजकुमारी जब जी चाहे सोती-जगती थीं और अब...सुबह-सुबह अलार्म की आवाज़ पर जागना होगा ...बेटी को ही नहीं घर भर को ....और प्रेक्टिस शुरू हो चुकी है... बेटी को सुबह उठा कर बाबा योग के लिए ले जा रहे हैं, फिर पापा बेटी को मोर्निंग वाक पर ले जा रहे हैं, बढ़िया बात ये है कि बेटी उठने में भले ही देर करें लेकिन उठने के बाद पूरी एनर्जी के साथ एन्जॉय कर रही हैं. 

आज हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं बेटी की वो फ़ोटोज़ जो उन्होंने स्कूल में खिंचवाई थी ....हाँ भई स्कूल में...अपना एडमीशन करवाने पंखुरी बेटी स्कूल खुद ही गयीं न ...तभी बुआ ने .....यानी हमने.... बिटिया की कुछ प्यारी-प्यारी फ़ोटोज़ खींचीं ...आप सब से शेयर करने के लिए ...देख लीजिये आप भी कि बेटी नाम लिखे जाने से पहले ही अपने स्कूल जाकर कितना ख़ुश हुईं ............   









2 comments:

  1. अरे वाह! पंखुरी तुम्हारा स्कूल तो बड़ा सुन्दर है....हममम वहाँ तो मछलियाँ भी हैं... तुम्हे तो वहाँ सचमुच बहुत मज़ा आने वाला है.... Best of Luck for your new beginning !!!!

    ReplyDelete
  2. अरे वाह! रंग-बिरंगी मछलियों वाला पंखुरी का स्कूल तो बहुत ही शानदार है...और इससे भी ज़्यादा शानदार लग रही है हमारी पंखुरी बिटिया... अब तो बस आप जल्दी से अपने स्कूल पहुंचिए और वहाँ की ढेर सारी प्यारी-प्यारी बातें हमें भी बताइए...हमारी शुभकामनाएँ और प्यार भरा आशीर्वाद आपके साथ है

    ReplyDelete