हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Saturday, April 21, 2012

पंखुरी का स्कूल

आज ये कुछ और प्यारी फ़ोटोज़ बेटी के स्कूल में बेटी की ...

खुश-खुश बिटिया...........
फ्रूटी और बेटी.....
वाओ....बेटी के फ्रेंड्स....
फिशेज़......

स्कूल में लगा था ये स्पेशल बोर्ड जिस पर टॉपर्स और अचीवर्स  की फ़ोटोज़ लगी थीं.पंखुरी बेटी इस बोर्ड के सामने कुछ अंदाज़ से खड़ी हुईं जैसे कह रही हों कि अब आगे से बेटी की फ़ोटो भी यहाँ होगी....
सचमुच..............
स्माइल ...
प्लीज़ .......
स्कूल का  दूसरा  दिन ....
बेटी का फेवरेट कलर पिंक .....
बिटिया की स्टेशनरी.....
क्राफ्ट एंड आर्ट का सामान......
और ये रहा  बेटी का स्कूल बैग...प्यारा-प्यारा...इसके पीछे किस्सा ये है कि जब बेटी की पसंद को ध्यान में रखते हुए हम बाज़ार में पिंक बैग ढूंढ रहे थे और कोई मनचाहा बैग नज़र में आ नहीं रहा था तो बेटी ने खुद हमें सुझाव दिया-



'' पापा पप्पल (पर्पल) बैग ले लो... हमें पप्पल भी पछंद है...''...........और बिटिया की मोहक मुस्कान से ये बात ज़ाहिर भी हो रही है... है न.....

4 comments:

  1. choooo chweet..............!!!!!!!!!!!!तीनों.. बुक्स ,बैग और बेटी.....!!

    ReplyDelete
  2. वाओ पंखुरी!!
    तुम्हारा बैग तो बहुत प्यारा है....
    यदि तुम मन लगाकर पढ़ाई करोगी तो कुछ ही दिनों बाद ज़रूर तुम्हारी भी फ़ोटो अचिवर्स के बोर्ड पर होगी...सुन्दर फ़ोटोस..:)

    ReplyDelete
  3. ओहो! क्या बात है, भई हमारी बिटिया रानी तो बहुत स्मार्ट हो गयी है... बड़ी-बड़ी बुक्स पढ़ने लगी है... बड़ों की प्रॉब्लम्स भी चुटकियों में हल कर दे रही है...
    तो फिर इतनी स्मार्ट और समझदार बच्ची की फ़ोटो अचीवर्स बोर्ड पर लगाने से कोई कैसे रोक सकेगा... बस जल्दी ही हमारी बिटिया रानी की सुन्दर सी फ़ोटो अचीवर्स बोर्ड पर चमकती नज़र आ जायेगी...God bless You Sweet heart !!!

    ReplyDelete