हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Thursday, March 17, 2011

पंखुरी का बाबूबीबी...

 ओहो ... हो गए न आप सब हमेशा की तरह कन्फ्यूज़ ....कि भाई ये बाबूबीबी क्या चीज़ है ...तो लीजिये हम सबसे पहले आपको बता देते हैं कि बाबूबीबी है क्या ? 
बाबू मतलब पंखुरी बेटी  और बीबी मतलब टीवी ...आया कुछ समझ में ...! जीहाँ , बाबूबीबी का मतलब , टीवी पर वो प्रोग्राम जो बेटी को देखना है . 
हाँ बाबा ... पता है , कुछ अजीब सा तो है ये ...लेकिन क्या करें जब बेटी ने यही नाम रखा दिया है .अब टीवी चैनल्स पर बच्चों के लिए क्या प्रोग्राम आते हैं ये तो आपको पता ही है .तो बेटी के मनोरंजन और साथ ही साथ उनके लर्निंग प्रोसेस को ध्यान में रखते हुए हिंदी-इंग्लिश राइम्स की video/audio सीडी लाई गयी. हमारा ख्याल था कि बेटी को देखते-देखते,सुनने-सुनते , धीरे-धीरे रूचि आएगी और कुछ सीखेगीं भी मगर यहाँ तो अलग ही नज़ारा हुआ.एक बार देखने के बाद ही बेटी ने सीडी का नाम रखा बाबूबीबी और फिर तो उसी की रट लगा ली.
अब आलम ये है कि घर में ज़्यादातर बाबूबीबी ही चलती है.बाबा का आस्था चैनल, पापा का यूटीवी एक्शन,बुआ की न्यूज़, चाचू  का क्रिकेट वर्ल्ड कप और मम्मी का जीटीवी और कलर्स सब एक तरफ हों चुके हैं और उनकी ट्यूनिंग तभी हो पाती है  जब बेटी चाहें. इस मामले में पंखुरी बेटी आत्मनिर्भर भी हो गयी हैं. खुद जाकर डीवीडी प्लेयर को बटन पुश करके ऑन करती हैं फिर टीवी को वीडियो मोड पर सेट करने वाला बटन पुश करतीं हैं और फिर बाबूबीबी ऑन और बेटी खुश ...इसके बाद पूरे एक घंटे की सीडी ख़त्म होने के बाद ही कोई और चैनल चल सकता है.
इस पूरी प्रक्रिया में जो सबसे सुन्दर बात है वो है बेटी का लर्निंग प्रोसेस ... हर राइम के साथ नाचती-ठुमकती-क्लेपिंग करती और अपनी अस्फुट तोतली भाषा में संग-संग गाने की कोशिश करती  बिटिया को देखना सचमुच एक सुखद अनुभूति है. 
ये रही फ़ोटोज़ बेटी की बाबूबीबी की -----

 

2 comments:

  1. आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (19.03.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.blogspot.com/
    चर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)

    ReplyDelete
  2. अररे वाह :)

    हैप्पी होली डियर !

    ReplyDelete