हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Friday, March 25, 2011

पंखुरी ने मनाई होली ....

पंखुरी बेटी ने होली मनाई . जीहाँ , खूब धमाल और मस्ती से तो नहीं , क्योंकि बेटी को थोड़ा सा बुखार हो गया था लेकिन फिर भी मज़ा तो लिया ही ...! ये रहीं होली पर बेटी की फ़ोटोज़ ......

सबसे पहले होलिका वाले दिन बुआ ने बेटी को उबटन लगाया....
इस काम में तनु दीदी ने थोडी हेल्प की.....
होली वाले दिन का सबसे स्पेशल काम.... बेटी की रोली लगी नन्ही हथेलियों की छाप बुआ ने ड्राइंग की कापी पर ली...

और इस तरह हो गया बेटी की नयी-नयी ड्राइंग कापी का उद्घाटन....
चाचू रंग खेलने के बाद भूऽऽऽत बन कर घर लौटे , लेकिन बेटी ने उन्हें देखते ही पहचान लिया और चढ गयीं गोदी में......
बेटी तनु दीदी के साथ.....
शाम को बेटी ने नयी वाली ड्रेस पहनी तो एकदम बार्बी डाल सी दिखनें लगीं....आप भी देखिये...
फिर थोडी देर के लिये तनु दीदी के साथ बाहर टहलने निकलीं......
घर लौटीं तो खूब सारा अबीर-गुलाल माथे पर लगाये....


और पता है, होली बीतते-बीतते बिटिया ने क्या बोलना सीख लिया......? 
जीहाँ ये विश करना सीखा उन्होनें ..... तो लीजिये बेटी की ओर से..., उनकी ही भाषा में " एप्पी उल्ली" 

मतलब ------- " HAPPY HOLI"

2 comments:

  1. " एप्पी उल्ली" तुमको भी.
    बहुत प्यारी लग रही हो पंखुरी!

    With Love-

    ReplyDelete
  2. थैंक्यू यश अंकल :-)

    ReplyDelete