अगर आप सब सिर्फ क्रिकेट में सचिन ,सहवाग या युवराज के बनाये अर्धशतक को ही important मानते हैं तो जान लीजिये कि ये वाली हाफ सेंचुरी भी उससे कम इम्पार्टेंट नहीं . आखिर ये बिटिया के अखबार पंखुरी Times की पचासवीं पोस्ट जो है भई.
पंखुरी की मासूम शरारतों , मस्तियों , कारनामों , बातों और किस्सों से भरी ये सारी पोस्टें जो गवाह बनीं हैं बेटी के मासूम बचपन की और जिन्हें सराहा और ढेर सा प्यार दिया है आप सबने भी ... तो हुई न ये बहुत-बहुत ख़ास बात !
तो लीजिये इस बार की इस बेहद स्पेशल पोस्ट में ये बेहद स्पेशल रिपोर्ट ख़ास आप सबके लिए . दिन रविवार, सत्ताइस फ़रवरी को पंखुरी ने बनारस में हुई एक बहुत अच्छी इवेंट में हिस्सा लिया . श्री कृष्ण बनीं ,गोल्ड मेडल पाया और अगले दिन अखबारों में खूब कवरेज भी हुई .इस पूरी इवेंट में पंखुरी सेंटर ऑफ़ अट्रेक्शन बनीं रहीं और खूब मस्तियाँ की . आप भी देखिये ----
शो से पहले
मुरलीधर |
राधा संग कृष्णा |
शो से पहले बुआ और चाचू की बेस्ट विशेज़
स्टेज पर आत्मविश्वास
इस रूप में बिटिया को पहचान रहें हैं न आप :) |
अखबार में बेटी की चर्चा
बेटी का गोल्ड मेडल
वैसे आपके लिए ये जानना भी बहुत इंट्रेस्टिंग रहेगा कि इस प्रोग्राम में पंखुरी बेटी दूसरी बार हिस्सा ले रहीं थीं . पिछले बार सवा साल की उम्र में से बेटी पहली बार श्री कृष्ण बन कर स्टेज पर गयीं थीं . लेकिन तब उनका ये ब्लॉग नहीं था तो आपसे वो अनुभव हम नहीं बाँट सके थे . ये रही पिछले साल दैनिक जागरण में छपी उनकी फ़ोटो, पहचानिए तो सही ....
हांजी , साईं बाबा के बगल में खड़े सबसे नन्हे बाल कृष्ण, यही तो हैं हमारी प्यारी बिटिया ! पहली बार स्टेज पर in 2010 . |
तो रही न ये पचासवीं पोस्ट बहुत-बहुत स्पेशल ...! आपको कैसी लगी हमें ज़रूर बताइयेगा :)
बहुत खूब पंखुरी.....तुम्हारा ये आत्मविश्वास ता-उम्र यूं ही बना रहे...दिग-दिगन्त में तुम्हारा यश-गान गूंजे...ढेर सारी शुभकामनाएं....
ReplyDeleteपंखुरी श्री कृष्ण बनीं .....
ReplyDeleteबहुत सुन्दर .
पंखुरी बिटिया ! तुम्हें तुम्हारी वर्षा बुआ की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं....
बेहतरीन प्रस्तुति ।..पंखुरी ढेर सारी शुभकामनाएं....
ReplyDeleteबहुत सुन्दर .....शुभकामनाये
ReplyDelete