हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Wednesday, October 20, 2010

नवमी पर कुमारीपूजन !


जयपुर का घाघरा... है न चोखा...!
अरे वाह..., नन्ही सी चुन्नी भी है..!
पिछली बार की पोस्ट में हमने अष्टमी पर पंखुरी के देवीदर्शन वाली बातें आपसे शेयर की थीं. अब बातें नवमी की. नवमी के दिन पंखुरी को सुबह से ही न्यौते मिलने लगे.वैसे तो पंखुरी पहले से ही दोस्तो और आस-पास के लोग के बीच सेलेब्रिटी हैं. लेकिन उस दिन की बात ही कुछ और थी. उस दिन बिटिया के कुछ दोस्तो के घर कुमारी पूजन और कन्याभोज का आयोजन किया गया था और उसमें सबसे छोटी होने की वजह से बिटिया को एज़ चीफ़ गेस्ट आमंत्रित किया गया था तो सुबह-सुबह ही बुआ ने नहला धुला कर बेटी को तैयार कर दिया.उस दिन पंखुरी ने स्पेशली इसी ओकेज़न के लिये आया सितारों और शीशे जडा वो लहँगा पहना वो जो बिटिया की बुआ उनके लिये जयपुर से लाईं थीं.सबसे पहले पंखुरी तनु दीदी के घर पहुँची जो उनकी बेस्ट फ़्रेण्ड भी हैं. तो लीजिये आपकी भी देखिये इस ओकेज़न की फ़ोटोरिपोर्ट---
माथे पर शुभ तिलक...
जय माता दी...

देवी स्वरूपा बिटिया का चरणस्पर्श .....
हाथ में रक्षासूत्र बंधन...

हलवा-पूडी-चना-केला... ओहो ..., इन्ना सारा आउआ (खाना) बिटिया अकेले कैसे खाए ?

केले से शुरू करना ठीक रहेगा... बिटिया इसे खाना भी जानती है....

पंखुरी तनु दीदी के साथ...!
अब दशमी के दिन बिटिया ने क्या किया ये जानेगे अगले एपिसोड में !!

9 comments:

  1. Bahut achhi lag rahi ho in photos me.
    God Bless!

    ReplyDelete
  2. बहुत खूब...अच्छी-अच्छी प्यारी-प्यारी बिटिया रानी को ढेर सारा प्यार.

    ReplyDelete
  3. यश अंकल, के.के. अंकल , बेटी की ओर से आपके लिये ढेर सारा थैंक्यू........

    ReplyDelete
  4. पंखुरी, प्लीज़ ये वाली ड्रेस मुझे दे दो न.......

    ReplyDelete
  5. traditional look me... pankhuri... jach rahi ho.. V sweet

    ReplyDelete
  6. वाह बिटिया!तुम्हारी तो ऐश है.क्या वी.आइ .पी ट्रीटमेट मिल रहा है.बहर हाल अपना बचपन याद आ गया.खूब खुश रहो!

    ReplyDelete
  7. ओहो ! आप तो किन्नी प्यारी सुन्दर सुन्दर लग रही हो ..........ढ़ेर सारा प्यार !
    अनुष्का

    ReplyDelete
  8. हलवा-पूडी-चना-केला... ओहो ..., इन्ना सारा आउआ (खाना) बिटिया अकेले कैसे खाए ?....Ham bhi hain na.

    ReplyDelete
  9. प्यारी सुन्दर सुन्दर लग रही हो ..........ढ़ेर सारा प्यार !

    ReplyDelete