पिछला संडे कुछ स्पेशल था ये तो आपको मालूम ही होगा... है न .
अरे बाबा, उस दिन दस अक्टूबर, सन दो हज़ार दस जो था,
यानी 10 / 10 / 10 का सुंदर संयोग .दुनिया भर में लोग अपनी-अपनी तरह से इस दिन की व्याख्या कर रहे थे और अपने-अपने तरीके से इसे सबने सेलीब्रेट भी किया. पंखुरी बेटी के लिये भी ये तारीख काफ़ी स्पेशल थी .
विद्वानों और पंडितों की व्याख्या से परे बिटिया के लिये इस दिन की खासियत ये थी कि ये उसके पापा का जन्मदिन था. थी न सबसे स्पेशल बात ! तो बिटिया ने (मतलब बिटिया की ओर से पापा ने) एक किलो का बढिया वाला पाइनएपल केक मँगवाया. जिस पर पापा और बेटी दोनो का नाम लिखा था. आप भी देखिये-
अरे बाबा, उस दिन दस अक्टूबर, सन दो हज़ार दस जो था,
यानी 10 / 10 / 10 का सुंदर संयोग .दुनिया भर में लोग अपनी-अपनी तरह से इस दिन की व्याख्या कर रहे थे और अपने-अपने तरीके से इसे सबने सेलीब्रेट भी किया. पंखुरी बेटी के लिये भी ये तारीख काफ़ी स्पेशल थी .
विद्वानों और पंडितों की व्याख्या से परे बिटिया के लिये इस दिन की खासियत ये थी कि ये उसके पापा का जन्मदिन था. थी न सबसे स्पेशल बात ! तो बिटिया ने (मतलब बिटिया की ओर से पापा ने) एक किलो का बढिया वाला पाइनएपल केक मँगवाया. जिस पर पापा और बेटी दोनो का नाम लिखा था. आप भी देखिये-
दरअसल पापा का बड्डे ( बर्थडे ) ,बेटी के बड्डे ( बीस दिसंबर ) की रिहर्सल भी है .पिछ्ली बार अपना पहला केक काटने के पहले पंखुरी ने ये रिहर्सल की थी . इस बार अपने दूसरे जन्मदिन से पहले भी तो ये ज़रूरी थी न .नीचे वाली फोटो में पंखुरी केक पर लगी कैन्डिल बुझाने में पापा की हेल्प करने जा रही है. और हाँ, थोडा बहुत अँधेरा इस लिये है क्योंकि बेटी ने सारी लाइट्स बुझा कर कैन्डिल लाइट पार्टी का इफ़ेक्ट क्रियेट करवाया था...
है न मज़ेदार. So Pankhuri wishes Papa A SWEET & BRIGHT HAPPY BIRTHDAY WITH LOTS OF LOVE & KISSES once again... ! Many-Many Happy Returns Of The Day !!
happy birth day
ReplyDeleteareee wah ye to badi mazedar baat ho gyi...bahut bahut badhai aapko...ishita ne bhi b'day celebrate kiya 10/10/10 ko hi apni ek friend ka :)
ReplyDeleteहैप्पी बर्थडे....आपके पापा को भी ...
ReplyDeleteमेरे बिर्थ डे के साथ मेरे दादू का बर्थडे रहता है ...
__________
मेरा जन्मदिवस
बर्थ-डे आया है तो केक भी खाने को मिलेगा...कब आ जाएँ
ReplyDeleteजन्मदिन पर
ReplyDeleteपंखुरी बिटिया को हार्दिक बधाई देता हूँ!
--
आपकी पोस्ट की चर्चा बाल चर्चा मंच पर भी की गई है!
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/10/23.html
वाह बहुत सुन्दर केक है.... हेप्पी बर्थ डे अंकल !
ReplyDeleteनन्ही ब्लॉगर
अनुष्का