पंखुरी बेटी का अखबार फिर अपने अंक के साथ आपके सामने है . इस बार बात पंखुरी के गैज़ेट्स-प्रेम की. वैसे तो पंखुरी के बैंक में खिलौनों की कमी नही लेकिन उन्हें असली वाले खिलौने ज़्यादा भाते हैं, जैसे पापा का मोबाइल या फिर चाचा का एफ़ एम वाला ईयरफ़ोन...! वैसे भी उन्हें म्यूज़िक बहुत पसंद है , इसलिये ईयरफ़ोन का उपयोग उन्हें बहुत भाता है. कितनी तन्मयता से वो गाने सुनती हैं , आप भी देख लीजिये !
No comments:
Post a Comment