एक साल से भी एक महीने ऊपर का अरसा बीतने के बाद हम " पंखुरी टाइम्स " लेकर आपके सामने हाज़िर हैं. कहने की ज़रूरत तो नहीं कि इस अरसे में हम ज़रूर रुक गए थे लेकिन वक्त नहीं रुका. हमेशा की तरह चलता ही रहा और आज जब हम आप सबसे मुखातिब हैं तो पंखुरी बेटी अपना पाँचवां जन्मदिन मना कर छठें वर्ष में प्रवेश कर चुकी हैं. प्ले ग्रुप पास करके केजी वन के भी फाइनल असेसमेंट की ओरर बढ़ गयी हैं और समझदार तो इतनी हो चुकी हैं कि पूछिए ही मत. वो तो हनुमान जी की पूँछ से भी लंबा किस्सा है हमेशा कि तरह और यही सारी बातें एक बार फिर से आप सबसे शेयर करने के लिए हम एक बार फिर आपके पास आ गए हैं.
![]() |
पंखुरी बेटी मैक'डी अंकल के साथ.............! |
:-) :-) :-)
No comments:
Post a Comment