पंखुरी बेटी ने कल रात अखबार देखा और उसमें छपी एक तस्वीर देखकर हमसे कहा कि " बुआ गंगा जी में सेल लगी है. सब लोग नहाने जा रहे हैं. हम कब जायेंगे. " हमने कहा..." अब तो सेल खत्म हो गयी. अब अगली सेल जब लगेगी तब हम भी चलेंगे."
:-D :-D :-D
 |
आप भी देखिये गंगाजी में सेल का दृश्य !!!!!!!!!!!!
पंखुरी बेटी आजकल एक गाना बड़ी तन्मयता से गा रही हैं वो है " साड़ी के फ़ाल से कभी मैच किया रे....." उसकी एक लाइन है शायद कि............" कभी तोड़ दिया दिल....कभी कैच किया रे....." इस सन्दर्भ में बिटिया का सवाल आया....." बुआ , तोड़ दिया दिल क्या होता है......, कैसे होता है....?? " हमने कहा बेटा ये अभी नहीं समझोगी :-P :-P :-P
वैसे भगवान करे वो कभी इसका मतलब ना समझे :-)
|
 |
उफ्फ्फ़...., पंखुरी बेटी की नटखट बातें :-) |
:)
ReplyDelete