हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Friday, July 1, 2011

सफलता भरा एक वर्ष पूरा ....!

जी हाँ पूरा एक वर्ष...!पिछले साल जून की चौबीस तारीख को पंखुरी Times ...! का प्रकाशन शुरू हुआ था... और इसके साथ ही शुरू हुआ था बेटी की मासूम-नटखट बातों को अपने सभी अपनों से बांटने का सिलसिला...!उस समय बेटी डेढ़ साल की हो गयी  थीं.इस सिलसिले को और भी ज्यादा सुन्दर और विशेष बनाया आप सबके उस अनमोल प्यार और आशीर्वाद ने,जो आपने बेटी को दिया...वो भी बिना किसी शर्त के...!और यही पंखुरी Times ...! की अमूल्य सम्पदा भी है.
आज एक जुलाई से ये अनूठा-प्यारा-न्यारा ब्लॉग अपना नया सालशुरू कर रहा है.इसवर्षबेटीकी बढ़ती बदमाशियों और गतिविधियों का ब्यौरा और बढ़-चढ़ के पढ़नेको मिलेगा.वोहर दिन कुछ नया जो सीख रही हैं. 
इस ख़ास मौक़े पर आज पेश हैं बेटी की कुछ मनमोहनी मुद्राएँ फोटो की शक्ल में, तब की,जब वो केवल पांच महीने की थीं और आँखों से झलकती मासूम शरारती मुस्कान तब भी कुछ कम नहीं थी ...सच्ची .... आप खुद ही देख लीजिये न...

इस गोलू डॉल के मुँह में तो दाँत ही नहीं .....

शोना-मोना की ....
.....लुका-छिपी .......
नहाऊ-नहाऊ ...वो भी बाथटब में....!
नन्ही परी.....सोच में पड़ी ......!

5 comments:

  1. Congratulations!!!!!!!!!!!!!!

    God bless you Pankhuri

    ReplyDelete
  2. पंखुरी टाइम्स को बधाई... और साथ ही पंखुरी को अनन्त शुभकामनायें... शोना-मोना की तस्वीरें सचमुच बहुत ही सुन्दर, बहुत ही प्यारी हैं....

    ReplyDelete
  3. Bahut Sunder photos..... And Happy Birth day to

    Pankhuri Times...

    ReplyDelete
  4. पंखुरी टाइम्स एक साल का हो गया ?...यानि हम पिछले एक साल से पंखुरी टाइम्स को पढ़ रहे है ?... सच मुझे तो पता ही नहीं चला.... वेरी गुड पंखुरी कीप इट अप... कितना मज़ा आयेगा ना जब हम सब बच्चे बड़े हो जाएंगे और अपने बचपन को इस ब्लॉग के माध्यम से बिल्कुल जीवन्त और साकार रूप में देख सकेंगे...

    ReplyDelete