हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Friday, November 5, 2010

Pankhuri wishes A Very Happy Deepaawali to you all...


पंखुरी बेटी आजकल बेहद खुश हैं. वजह है चारों ओर झिलमिल करती रोशनी की झालरें , लतरें और लडियाँ...! बिटिया को वैसे भी झिलमिल रोशनी बेहद प्रिय है , जिसे देख कर उनका खुशी से उछलना-कूदना-नाचना शुरू हो जाता है फिर चाहे वो किसी की गोद में या बाइक पर ही क्यों न हों. 
तो दीपावली के त्योहार  पर हर तरफ़ रोशनी ही रोशनी पाकर बेटी की खुशी और एक्साइटमेंट देखते ही बन रही है. इस बीच बिटिया ने एक नया शब्द भी सीख लिया है - बमऽऽऽऽऽ, जब कहीं से पटाखे की आवाज़ आती है बिटिया दौड कर आती हैं और सबको बताती हैं - बमऽऽऽऽऽ
पापा, बुआ और चाचू पंखुरी के लिये रोशनी वाले पटाखे (आवाज़ वाले नहीं) लाएं हैं, जिन्हें बिटिया ने धनतेरस से ही इन्ज्वाय करना शुरू कर दिया है. काफ़ी व्यस्त हैं मैडम. लेकिन इन सारी व्यस्तता के बावजूद एक बेहद ज़रूरी काम पंखुरी को करना है और वो है अपने सभी अपनों, दोस्तो यानी आप सबको दीपावली विश करना. 
ये काम तो बेटी भूल ही नहीं सकती है. तो ये रही पंखुरी की तरफ़ से आप सबके लिये वेरी-वेरी स्पेशल विशेज़-------
नन्हे दीपों की ये लडियाँ पंखुरी के उन सारे नन्हे ब्लागर दोस्तो के लिये, जो अपने आँगन के दीप तो हैं ही, साथ ही इन्होंने अपने प्यार, स्नेह और दोस्ती से पंखुरी के संसार को भी सुंदर और जगमग बनाया है. पंखुरी की ओर से माधव भैया, चैतन्य भैया, अनुष्का दीदी, पाखी दीदी, इशिता दीदी,चिन्मयी दीदी, आदित्य भैया, सरस पायस और रुनझुन दीदी को दीपावली की मीठी-मीठी शुभकामनाएं !!!


यह जगमग दीप , उन सभी बडों के लिये, जिनका निश्छल दुलार और प्रोत्साहन पंखुरी बेटी और हमारा भी संबल है. बिटिया की ओर से सरिता बुआ, कल्पना बुआ, शुभम आंटी, रानी आंटी, आकांक्षा आंटी, के.के. अंकल, रवि अंकल, रंजन अंकल, मयंक अंकल, यश(वन्त) अंकल और चीनू दीदी को दीपावली की बहुत-बहुत बधाइयाँ ...!




और हाँ!   इस दीपावली आप सबके लिये खासतौर पर  स्पेशल धमाका आफ़र के अन्तर्गत शुभकामनाओं और बधाइयों के साथ ही पंखुरी बेटी का   ढेर सारा मीठा वाला  पाऽऽऽऽऽऽ  भी -------

   HAPPY DEEPAAWALI  TO  YOU ALL !




2 comments:

  1. अरे वाह पखुरी कितनी सुंदर पोस्ट है..... तुम्हारी लिस्ट में मेरा भी नाम है..... थैंक यू.... तुम्हे भी दिवाली की शुभकामनायें .....

    ReplyDelete