ये तो सभी को पता है कि पंखुरी बेटी संगीत और डांस की खास शौकीन हैं.खुद गाना और नाचना साथ ही सबको नाचने गाने के किये प्रेरित करना उन्हें खूब आता है .अब बेटी ने अपने पसंद के दस सुपर-डुपर हिट गानों की लिस्ट भी तैयार कर ली है जिसे वो रोज़ बिना भूले एक बार ज़रूर सुनती हैं बाकायदा फरमाइश करके.
लीजिये आप भी एक नज़र डालिए उनकी लिस्ट पर और जल्दी से बताइए कि इनमें से कोई गाना आपकी पसंद का है क्या ??
१. मिन्नी-मिन्नी (मुन्नी बदनाम हुई )
२. हत्ते-हत्ते लोउ-लोउ (रोते-रोते हँसना सीखो, हँसते-हँसते रोना)
३. दूद्दू बाता (दूध में बताशा - लल्ला-लल्ला लोरी)
४. एप्पी बद्दे ती उ (दुनिया कहती हैप्पी बर्थडे टू यू- हम भी अगर बच्चे होते... )
५. बाबा तिप (बाबा ब्लैक शिप)
६. तुंकिल-तुंकिल (ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार)
७. पापा -दीदी (सारे के सारे ग म को लेकर गाते चले)
८. मामा पेंत ( बन्दर मामा पहन पैजामा)
९. मिंदा ... (चंदा मामा दूर के)
१०. पापा नो पापा (इटिंग शुगर नो पापा)
इनमें से पहला गाना बेटी ओरिजनल ट्रैक पर सुनना पसंद करती हैं बाकी के नौ गाने रोज़ बुआ ऑफिस से लौट कर बिटिया की फरमाइश पर लाइव सुनाती है... और हाँ ये सारे गाने बिटिया को याद हैं . कोई गड़बड़ होने पर वो बुआ को तुरंत सही भी करती हैं .
 |
सावधान .. |
 |
विश्राम .... |