हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Friday, February 17, 2012

Pankhuri ka third BIRTHDAY

हमने कहा था कि अगली पोस्ट जन्मदिन की तस्वीरों के साथ होगी और लीजिये हमने अपने वादे को पूरा कर दिया ...ये बात और कि पूरे दो महीने बाद....पंखुरी बेटी का जन्मदिन बीस दिसम्बर को था न...!


लेकिन चलिए देर आये मगर दुरुस्त आये...
ये पोस्ट आज और अभी डालने के पीछे एक बहुत ही बड़ा और विशेष कारण है जो हम आपको बाद में बताएँगे पहले आपसे बेटी के बड्डे की फ़ोटोज़ तो शेयर कर लें.........















wow.......... great न .........
और अब जल्दी से वो बहुत-बहुत स्पेशल बात जिसे आप सब से शेयर करने के लिए आज सारे काम दरकिनार कर हम हाज़िर हैं...
और वो बात ये है कि ..........
कल यानी अठारह फ़रवरी २०१२ को पंखुरी बेटी अपने स्कूल में एडमिशन टेस्ट देने जा रही हैं.....एक सप्ताह पहले बेटी ने पापा के साथ जा कर अपना फॉर्म जमा किया था तभी अपने स्कूल में फिशेज़ और झूले देख कर खूब खुश हुयीं थीं और अब कल बेटी ही नहीं हम सबकी लाइफ़ के बेहद स्पेशल दिन अपना पहला official  टेस्ट देने जा रही है बिटिया.....
है न .......बहुत ख़ास बात....
तो आप सबकी भी विशेज़ चाहिए पंखुरी को.........
:-D