हमारी नन्ही परी

हमारी नन्ही परी
पंखुरी

Wednesday, January 22, 2014

निश्छल मन...., भोली बातें !!



आज हमारी नन्ही बेटी ने हमें ऑफिस फ़ोन किया . पंखुरी बेटी से बात करना एक इतना प्यारा अनुभव है जिसे सिर्फ़ महसूस ही किया जा सकता है. तो लीजिए आप भी हमारे इस प्यारे अनुभव को शेयर कीजिये हमारे साथ...............!!

मैं  :  हेलो

बेटी : हेलो बुआ.........

मैं : हाँ बच्चा बोलो.

बेटी : हम तुम्हारे लिए आज गुलाब की पंखुरियाँ लाये हैं. तुम जब शाम को घर आओगी तब तुम्हें देंगे.

मैं : अरे मेरा बच्चा मेरे लिए गुलाब की पंखुरियाँ लाया है. थैंक्यू बेटा.

बेटी : हाँ . बुआ क्या तुम्हें फोन से सूंघ (खुश्बू) आ सकती है.

मैं : हाँ

बेटी : सूँघो...कितनी अच्छी खुश्बू है ना.....

मैं : हाँ बहुत ही अच्छी....

बेटी : क्या तुम फ़ोन से इसे छू भी सकती हो  बुआ ?

मैं : हाँ .

बेटी : छुओ. ये कितनी सुंदर और सोफ्ट है ना....

मैं : हाँ बहुत ही. बिल्कुल मेरे बच्चा की तरह.

बेटी : तुम रात में जल्दी आना बुआ ये सब तुम्हें देंगे.


***
और सच मानिये हमने पंखुरी बेटी से बिल्कुल झूठ नहीं बोला हमें सचमुच खुश्बू आई और गुलाब की कोमल छुअन का एहसास हुआ. अब ये पंखुरी के प्यार का जादू था या कुछ और ये तो सोचने की बात है :-)  :-) :-) 

Thursday, January 16, 2014

पंखुरी की गज़ब बातें.......!!

पंखुरी बेटी ने कल रात अखबार देखा और उसमें छपी एक तस्वीर देखकर हमसे कहा कि " बुआ गंगा जी में सेल लगी है. सब लोग नहाने जा रहे हैं. हम कब जायेंगे. " हमने कहा..." अब तो सेल खत्म हो गयी. अब अगली सेल जब लगेगी तब हम भी चलेंगे." 
:-D  :-D  :-D

आप भी देखिये गंगाजी में सेल का दृश्य !!!!!!!!!!!!


पंखुरी बेटी आजकल एक गाना बड़ी तन्मयता से गा रही हैं वो है " साड़ी के फ़ाल से कभी मैच किया रे....." उसकी एक लाइन है शायद कि............" कभी तोड़ दिया दिल....कभी कैच किया रे....." इस सन्दर्भ में बिटिया का सवाल आया....." बुआ , तोड़ दिया दिल क्या होता है......, कैसे होता है....?? " हमने कहा बेटा ये अभी नहीं समझोगी :-P :-P :-P 
वैसे भगवान करे वो कभी इसका मतलब ना समझे :-)

उफ्फ्फ़...., पंखुरी बेटी की नटखट बातें :-)

Tuesday, January 14, 2014

मलइयो खाया...., बड़ा मज़ा आया !!

बनारस की ख़ास मिठाई " मलइयो " से तो परिचित ही होंगे आप सब. जिसने भी इसे खाया है. कभी इसका स्वाद नहीं भूल सका है. नन्ही बिटिया रानी ने इस सन्डे मलइयो का आनंद लिया. चाचू और बुआ के साथ बनारस के प्रसिद्द " चौक " में जाकर सुबह-सुबह वो भी कोहरे में ठण्ड का मज़ा लेते हुए " मलइयो " खाने का कैसा आनंद है ये आप खुद ही देख लीजिए.





क्यूँ..........आया न मज़ा !!!!
:D :D :D

PANKHURI TIMES is back again !!!

एक साल से भी एक महीने ऊपर का अरसा बीतने के बाद हम " पंखुरी टाइम्स " लेकर आपके सामने हाज़िर हैं. कहने की ज़रूरत तो नहीं कि इस अरसे में हम ज़रूर रुक गए थे लेकिन वक्त नहीं रुका. हमेशा की तरह चलता ही रहा और आज जब हम आप सबसे मुखातिब हैं तो पंखुरी बेटी अपना पाँचवां जन्मदिन मना कर छठें वर्ष में प्रवेश कर चुकी हैं. प्ले ग्रुप पास करके केजी वन के भी फाइनल असेसमेंट की ओरर बढ़ गयी हैं और समझदार तो इतनी हो चुकी हैं कि पूछिए ही मत. वो तो हनुमान जी की पूँछ से भी लंबा किस्सा है हमेशा कि तरह और यही सारी बातें एक बार फिर से आप सबसे शेयर करने के लिए हम एक बार फिर आपके पास आ गए हैं.

पंखुरी बेटी मैक'डी अंकल के साथ.............! 
तो आज से हम फिर से शुरू करते हैं पंखुरी की मज़ेदार बातों, शरारतों और धूम-धड़ाके भरे किस्सों का प्यारा सफ़र, साथ-साथ. उम्मीद है कि आप सबकी ब्लेसिंग्स हमेशा की तरह बिटिया के साथ रहेंगी.
:-)  :-)  :-)

Wednesday, December 19, 2012

Its the celebration time again...........!!

सारी व्यस्तताओं के बीच हमें आज तो समय निकालना ही था.वरना हम खुद ही अपने को माफ़ न कर पाते. देखते ही देखते वक्त ने पंख लगाये उड़ान भरी और बिटिया का फोर्थ बड्डे भी आ पहुँचा. कल यानी बीस दिसंबर की ज़ोरदार तैयारी है. बेटी का जन्मदिन हम सबके लिए सबसे ख़ास दिन है. बेटी के स्पेशल आर्डर पर बुआ प्रिंसेज़ वाली ड्रेस लाई है जो बेटी कल शाम वाली पार्टी में पहनेगी. दिन में स्कूल वाले सेलेब्रेशन के लिए रेड वाली ड्रेस. और हाँ सिल्वर क्राउन भी तो जिसे पहन कर बेटी पूरी प्रिंसेज़ बन जायेगी. पापा को सबसे टेस्टी केक लाना है. चाचू को सबसे स्पेशल डेकोरेशन करना है. मम्मी सबसे टेस्टी और बेटी के पसंद की डिशेज़ बनाने वाली है और बाबा के साथ जाकर बेटी को कल सुबह अपने सब फ्रेंड्स को शाम की पार्टी में इनवाइट करना है. सबके ख़ूब एक्साइटेड हैं.
बिटिया तो इस बार अपने बड्डे का इंतज़ार कई दिन पहले से कर रही हैं. उन्होंने अब स्कूल जाना शुरू कर दिया है न तो बड्डे पार्टीज़ और सेलिब्रेशन अटेंड करने लगी हैं. मेरा बड्डे कब आएगा ये सवाल उनका बहुत दिन से था और जवाब है............कल...!
पिछली पोस्ट हमने कुछ महीनों पहले लिखी थी. तब से अब तक बेटी की लिस्ट में और भी कई सारी अचीवमेंट्स जुड़ गयी हैं. दोहा कॉम्पेटीशन में सेकेण्ड पोजीशन, song कॉम्पेटीशन में फ़र्स्ट पोजीशन, बार्बी एंड केन बर्थडे क्लब में मज़ेदार पार्टिसिपेशन और अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में पार्टिसिपेशन....और सारा का सारा एक्सपीरिएंस पहला-पहला.....वाओ...........कितना अच्छा है सब कुछ. बिटिया तो बड़ी हो कर समझ सकेंगी मगर हम तो अभी ही गद-गद हैं.... स्कूल में पंखुरी बेटी का नाम जीनियस बच्चों की लिस्ट में है. ड्राइंग उनकी कमाल है. म्यूज़िक में भी अव्वल हैं...और अपनी मैम की चहेती बच्ची....... तो लीजिए असीम...अनंत.....आशीष, शुभकामना और स्नेह झोली में भरे हम तो चले बेटी की बड्डे पार्टी को फ़ाइनल टच देने....पार्टी के बाद आप सब को डिटेल न्यूज़ दी जायेगी...



 (बिटिया की ये वाली तस्वीरें जुलाई महीने की हैं...)                 

Saturday, October 20, 2012

पंखुरी ने मनाया पापा का बड्डे...!

.....और हमेशा की तरह केक बेटी ने ही काटा.....!

क्योंकि बड्डे किसी का भी हो....केक पर अधिकार बेटी का ही होता है. तो ये कटा केक....


ये रहा पापा का हिस्सा.... "तोला शा" मतलब थोड़ा सा..... :-)


....और अब सारा केक बेटी का....:-) :-)


देखिये  तो बेटी कितनी खुश है....और हाँ केक की एक बाईट बाबा की भी.....! 

Happy Birth PAPA....!


Pankhuri is the BEST !

लीजिए फिर से हाज़िर है पंखुरी बेटी की नटखट बातों और मासूम कारनामों से भरी हमारी ये पोस्ट. बिटिया अब धीरे-धीरे बहुत ही समझदार हो रही हैं.....और ये फोटोज़ हमारी इस बात को पूरी तरह प्रूव करती हैं.....आप भी देखिये !!! 

Happy Independence Day 2012 !!

Always proud to be an INDIAN

Genius Bachchi : First Prize winner in Value Education Mela event.

Certificate of Appreciation !

Our Proud Achiever Pankhuri....

Second Prize winner in Rhyme Competition.

Our sweet little ANGEL giving a big message...

as a Drop....in Fancy Dress Competition "SAVE EACH DROP OF WATER"

Best friendz : Pankhuri & Doraemon !! :-)